भोपाल

प्रथम अंतर मोंटफोर्टियन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 सम्पन्न

भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, पटेल नगर भोपाल में प्रथम अंतर मोंटफोर्टियन दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट मोंटफोर्ट के विभिन्न विद्यालयों सहित भोपाल, दिल्ली, जबलपुर, अंबिकापुर और मंडला की छात्र-छात्राओं की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उद्घाटन श्री संजय श्रीवास (मध्य प्रदेश रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष),श्री मुख्तियार सिंह जी (टूर्नामेंट पर्यवेक्षक),श्री ए सुरेश, ब्रदर एलेक्स(सेंट मोंटफोर्ट प्रोविंशियल),ब्रदर माणि, ब्रदर बाला, ब्रदर बीनू, विद्यालय प्राचार्य  ब्रदर मोनाचन के.के. ,उप प्राचार्य ब्रदर ग्रेगरी बा, सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय के लगभग छः छात्रों की टीम ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य जी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के साथ छात्रों ने मधुर प्रार्थना गीत की प्रस्तुति से कार्य आरम्भ हुआ।

इस अवसर पर अपने वक्तव्य को पूर्ण करते हुए ब्रदर एलेक्स ने उत्साह भरे शब्दों के साथ छात्रों को प्रोत्साहित किया। और कहा खेल ऐसा कौशल है जो हमें सिखाता है कि हम तब तक नहीं जीत सकते जब तक हम हारना नहीं सीखते । खेल छात्र के मानसिक और शारीरिक विकास का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। जब भी मैं खेलों के बारे में सोचता हूं तो यह प्रसिद्ध कहावत मेरे दिमाग में कौंध जाती है। प्रतिभा खेल जीतती है लेकिन टीमवर्क और बुद्धिमत्ता चौंपियनशिप जीतती है। और जब भी मैं किसी ऐसे खेल के बारे में सोचता हूं जो प्रतिभा टीमवर्क और बुद्धिमत्ता का पैकेज है, तो बास्केटबॉल ऐसा ही खेल है। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने बास्केटबॉल टूर्नामेंट के प्रारंभ होने की घोषणा की। सेंट मोंटफोर्ट भोपाल के बास्केट बॉल कोर्ट 1 एवं 2 में बालक और बालिका के मैच एक साथ प्रारम्भ किए गए। इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 6 टीमें एवं छात्राओं की लगभग 6 टीमें सम्मिलित हुई। टीमों की स्पर्धा में सभी रैफरी ने अपना अमूल्य योगदान दिया ।

विद्यालय की कप्तान शुभांगी दीक्षित द्वारा प्रतिबद्धता और सच्ची खेल भावना को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई सभी बालकों के साथ बालिकाओं की टीम ने अपनी गति, धीरज और जादुई शक्ति का परिचय देते हुए दर्शकों को बहुत कुछ दिखाने के लिए कोर्ट पर कदम रखा । उत्साह के साथ अंत में छात्रों के द्वारा दिए गए प्रेरणादायक नारों से माहौल जगमगा गया। प्रतिभागियों और रेफरियों का भी सम्मान किया गया। प्राचार्य  ब्रदर मोनाचन के. के. जी ने अपने भाषण में छात्रों का उत्साह बढ़ाया एवं खेल का महत्व समझाया।

खेल भावना को विकसित करते हुए छात्रों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । इस दिन सेंट मोंटफोर्ट स्कूल भोपाल, सेंट फ्रांसिस स्कूल भोपाल, सेंट मोंटफोर्ट स्कूल दिल्ली ,सेंट मोंटफोर्ट स्कूल अंबिकापुर,सेंट गेब्रियल जबलपुर और सेंट मोंटफोर्ट मंडला विद्यालय द्वारा खेला गया । जिसमें सेंट मोंटफोर्ट दिल्ली एवं सेंट गेब्रियल जबलपुर स्कूल ने बाजी मारी व विजय पताका फहराई। शेष मैच दिन के दूसरे भाग में खेले गए। इस प्रकार एक रोमांचक दिन का समापन हुआ उम्मीद है कि दूसरे दिन खिलाड़ियों और दर्शकों द्वारा और अधिक खेल कौशल देखने को मिलेगा ।

द्वितीय दिवस के खेलों में अपने उत्तम प्रदर्शन के लिए छात्रों में पूर्ण उत्साह था। मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय पटेल नगर भोपाल के प्राचार्य जी द्वारा ब्रदर एलेक्स का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। छात्रों ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि महोदय का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रदर एलेक्स के साथ ब्रदर मैथ्यू मोंटफोर्ट ,ब्रदर जोस, ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य  जो कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विशिष्ट दृष्टि एवं प्रबुद्ध विचारों को रखने वाले हैं। साथ ही श्रेष्ठ नेतृत्व के धनी आपने अपने वक्तव्य में सभी विजेता टीमों की ओर अपना लक्ष्य उन्मुख करते हुए सबको शुभकामनाएं दी।

मैच की श्रृंखला में पहला मैच बालक श्रेणी में सेंट मोंटफोर्ट दिल्ली और सेंट गेब्रियल विद्यालय जबलपुर के बीच खेला गया। यह मैंच सेमी फाइनल के लिए खेला गया जिसमें निम्नलिखित टीमों ने विजय पताका फहराई एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किए-

1) प्रथम रनर अप (बालिका)-सेंट मोंटफोर्ट स्कूल भोपाल,  (कोच श्री कैलाश कतरवारा और ममता शर्मा )
2) प्रथम रनर अप (बालक) -सेंट मोंटफोर्ट स्कूल अंबिकापुर ,(कोच श्री नितिन कर्ष)
3)रनर अप (बालिका)-सेंट मोंटफोर्ट स्कूल ,दिल्ली,(कोच श्री विजय प्रकाश निर्लों)
4) रनर अप (बालक)-सेंट गेब्रियल स्कूल जबलपुर,(कोच श्री जाफर खान )
5) विजयी टीम बालिका –सेंट गेब्रियल स्कूल जबलपुर,(कोच श्री जाफर खान )
6) विजयी टीम बालक –सेंट मोंटफोर्ट स्कूल दिल्ली, (कोच श्री विजय प्रकाश नरूला)
7) व्यक्तिगत पुरस्कार-   बेस्ट रिबॉन्डिस ऑफ टूर्नामेंट
(बालक) -सिद्धार्थ सिंह नैन दिल्ली
(बालिका)-तविशा दहिया मोंटफोर्ट स्कूल दिल्ली
8) बेस्ट डिफेंडु ऑफ टूर्नामेंट
(बालक) -ऋतिक दहिया सेंट मोंटफोर्ट स्कूल दिल्ली
(बालिका)-माधवी कुशवाहा सेंट मोंटफोर्ट स्कूल भोपाल
9) बेस्ट स्कोरर ऑफ टूर्नामेंट
(बालक) -अक्षत सिंह ठाकुर सेंट गेब्रियल जबलपुर
(बालिका)-अंशिका यादव सेंट गेब्रियल जबलपुर
10) बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
(बालक) -चौतन्या रतूरी सेंट मोंटफोर्ट दिल्ली
(बालिका)-नारापुरम भव्या सेंट गेब्रियल जबलपुर

 

nobleexpress

Recent Posts

स्पेशल असेंबली में शारदा विद्या मंदिर के बच्चों ने नवग्रहों का जीवंत चित्रण किया

भोपाल। शारदा विद्या मंदिर में आयोजित स्पेशल असेंबली में जी-2 कक्षा के नन्हे बच्चों ने…

1 week ago

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का निर्माण, नगरवासियों की वर्षों पुरानी आवश्यकता हुई पूर्ण

अमरकंटक। पावन पवित्र नगरी धार्मिक स्थल के समाज सेवी कल्याण सेवा, आश्रम द्वारा नगरवासियों की…

1 week ago

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत भोपाल के 287 स्कूलों और 31 गांवों को किया तम्बाकू मुक्त घोषित

भोपाल । तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिले के 287 स्कूलों को तंबाकू…

2 weeks ago

वीआईटी भोपाल ने आयोजित किया “संस्कृति समागम” , मध्य प्रदेश ने देखा अपना पहला ड्रोन शो

भोपाल। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक तकनीकी नवाचार को एक साथ मंच पर…

2 months ago

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

5 months ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

5 months ago