भोपाल। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” ने मैनेजमेंट और फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिए , मंडीदीप स्थित एल.एम. बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड का “औद्योगिक भ्रमण ” आयोजित किया। पारले-जी की फ्रेंचाइजी इकाई, उत्पादन, परीक्षण, मिश्रण, मोल्डिंग, बेकिंग, कूलिंग, पैकेजिंग और आपूर्ति के लिए जाना माना नाम है ।
स्टूडेंट्स के लिए दुनिया के अग्रणी बिस्कुट निर्माताओं – पारले जी की उत्पादन प्रक्रिया को वास्तविकता में देखकर समझने का यह एक शानदार अनुभव था। करीब २०० स्टूडेंट्स के साथ पहुंचे फार्मेसी एवं मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर्स ने बताया कि स्टूडेंट्स ने प्रोडक्शन टीम के साथ बातचीत की और कच्चे माल के आने से लेकर पैकेजिंग और डिस्पैच तक की प्रक्रिया सीखी।कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” ने पारले जी के समन्वयकों को धन्यवाद जिन्होंने मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों को अपनी निर्माण प्रक्रिया को प्रदर्शित किया और समझाया।
मानसरोवर समूह के सी ई डी इंजीनियर गौरव तिवारी ने कहा कि किसी थेओरिटिकल ज्ञान को प्रॅक्टिकली होते देखना स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रभावी लर्निंग होती है और इसी वजह से इस तरह के औद्योगिक एवं शैक्षिक भ्रमण समय समय पर कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” द्वारा करवाए जाते हैं। भ्रमण के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने पौधे लगाए और एलएम बेकर्स के हरे-भरे परिसर में अपना योगदान दिया।
श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…
भोपाल । मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…
भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…
भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…
भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…
भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…