भोपाल। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” ने मैनेजमेंट और फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिए , मंडीदीप स्थित एल.एम. बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड का “औद्योगिक भ्रमण ” आयोजित किया। पारले-जी की फ्रेंचाइजी इकाई, उत्पादन, परीक्षण, मिश्रण, मोल्डिंग, बेकिंग, कूलिंग, पैकेजिंग और आपूर्ति के लिए जाना माना नाम है ।
स्टूडेंट्स के लिए दुनिया के अग्रणी बिस्कुट निर्माताओं – पारले जी की उत्पादन प्रक्रिया को वास्तविकता में देखकर समझने का यह एक शानदार अनुभव था। करीब २०० स्टूडेंट्स के साथ पहुंचे फार्मेसी एवं मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर्स ने बताया कि स्टूडेंट्स ने प्रोडक्शन टीम के साथ बातचीत की और कच्चे माल के आने से लेकर पैकेजिंग और डिस्पैच तक की प्रक्रिया सीखी।कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” ने पारले जी के समन्वयकों को धन्यवाद जिन्होंने मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों को अपनी निर्माण प्रक्रिया को प्रदर्शित किया और समझाया।
मानसरोवर समूह के सी ई डी इंजीनियर गौरव तिवारी ने कहा कि किसी थेओरिटिकल ज्ञान को प्रॅक्टिकली होते देखना स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रभावी लर्निंग होती है और इसी वजह से इस तरह के औद्योगिक एवं शैक्षिक भ्रमण समय समय पर कैरियर डेवलपमेंट सेल, “मानस ” द्वारा करवाए जाते हैं। भ्रमण के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने पौधे लगाए और एलएम बेकर्स के हरे-भरे परिसर में अपना योगदान दिया।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…