भोपाल

कायस्थम 2025 – प्रसिद्ध टीवी कलाकार सुश्री ऐश्वर्या खरे को मिलेगा कायस्थ गौरव सम्मान

भोपाल ।  कायस्थम भोपाल द्वारा शुक्रवार 17 जनवरी की शाम 5 4.30 बजे रविंद्र भवन में कायस्थम – 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 13 विभिन्न कैटेगरी में 45 कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मान होगा । इसके साथ ही कायस्थ समाज के प्रतिभाशाली गायकों द्वारा सदाबहार गीत और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाओं द्वारा भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे । भारत के विभिन्न राज्यों में पहने जाने वाले ऐसे परिधान जिससे भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है, उनको लेकर कायस्थ महिलाओं के बीच परिधानम प्रतियोगिता भी होगी । प्रतियोगिता में राज्यों में पहने जाने वाले परिधान जैसे साड़ी एवं अन्य वेशभूषा का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सहकारिता ,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग होंगे जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं कायस्थम के संरक्षक श्री महेश श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ,पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र प्रधान, भोपाल नगर निगम के पूर्व आयुक्त श्री देवीसरन और प्रसिद्ध टीवी कलाकार सुश्री ऐश्वर्या खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कायस्थम – 2025 के आयोजन में सुश्री ऐश्वर्या खरे को कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सुश्री ऐश्वर्या खरे इन दोनों जी टीवी पर प्रसारित एकता कपूर के पारिवारिक सीरियल भाग्यलक्ष्मी में लक्ष्मी का किरदार निभा रही है। इसके पूर्व वे कलर एवं ज़ी टीवी पर प्रसारित अनेक पारिवारिक सीरियल में लीड रोल में नजर आई है । जिनमें यह है चाहते हैं, साम – दाम – दंड – भेद, विषकन्या, नागिन- 5 आदि शामिल है। ऐश्वर्या प्रसिद्ध भजन गायक श्री रवि खरे की पुत्री हैं। भोपाल में उनकी स्कूली शिक्षा हुई, उसके बाद उन्होंने मॉस कम्युनिकेशंस में मुंबई से अपनी पढ़ाई की पूरी की। सुश्री ऐश्वर्या खरे के अलावा “हमारे बुजुर्ग” श्रेणी में 95 वर्षीय श्री देवीसरन, 92 वर्षीय श्री घनश्याम सक्सेना का भी सम्मान होगा। कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रकाशित कायस्थ दर्पण पत्रिका का विमोचन भी होगा। प्रख्यात नृत्यांगना डॉ.मोहिका सक्सेना , श्रीमती नंदा खरे और सुश्री गार्गी श्रीवास्तव द्वारा भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। प्रसिद्ध संगीतज्ञ और गायकों द्वारा
गीत – संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। परिधानम प्रतियोगिता में कायस्थ समाज की लगभग 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। कायस्थम संस्था का यह पहला भव्य आयोजन है। इसके पूर्व गत सितंबर में कायस्थम का गठन हुआ था। कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आर.पी. श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना ,संयुक्त सचिव अजय भटनागर ने कायस्थ समाज के समस्त चित्रांश बंधुओ से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं

कायस्थम के आयोजन में 13 विभिन्न कैटेगरी में जो अन्य प्रतिभाएं सम्मानित होंगी,उनमें

प्रशासन श्रेणी 

श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव सेवानिवृत आईएएस, श्री प्रदीप खरे सेवानिवृत आईएएस,श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव आईएएस, सचिव गृह विभाग, श्री दीपक सक्सेना आईएएस, कलेक्टर जबलपुर, अभा सूचना सेवा से सेवानिवृत श्री अनिल सक्सेना, सुश्री भूमि श्रीवास्तव असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स,

पराक्रम/शौर्य श्रेणी 

सेना से सेवानिवृत रियल एडमिरल श्री प्रकाश लाल, सेना से सेवानिवृत कर्नल डॉ. गिरजेश सक्सेना, श्री प्रशांत खरे आईपीएस, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नर्मदापुरम संभाग,श्री दीपक अस्थाना असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसफ भेल भोपाल,

चिकित्सा श्रेणी 

गांधी मेडिकल कालेज के पूर्व डीन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय श्रीवास्तव ,डॉ. विजया ब्यौहार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. एस.के. सक्सेना सेवानिवृत सिविल सर्जन,

पत्रकारिता श्रेणी 

सर्वश्री कैलाश गौड़ वरिष्ठ पत्रकार, श्री सुधीर सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार , श्री राजेश चंचल वरिष्ठ पत्रकार, अनुज खरे वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली,

उद्योग/ व्यवसाय श्रेणी 
श्री विशाल ज़ौहरी संचालक वरेण्यम मोटर्स, शिक्षा श्रेणी में प्रोफेसर (डॉ) संतोष कुमार श्रीवास्तव पूर्व कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. कुलश्रेष्ठ शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, श्रीमती (डॉ.) उषा खरे पूर्व प्राचार्य, उमावि जहांगीराबाद भोपाल, अभिषेक खरे, करियर काउंसलर एवं लेखक,

मेधावी विद्यार्थी श्रेणी 

पीएससी टॉपर
श्री रजत श्रीवास्तव ,

कला एवं संस्कृति श्रेणी 

डॉ.(श्रीमती) सुषमा श्रीवास्तव चित्रकार, डॉ. मोहिका सक्सेना डेंटिस्ट एवं नृत्यांगना,श्रीमती शैली लाल चित्रकार एवं संगीत विशारद,
डॉ.श्रुति जौहरी संगीतज्ञ,श्रीमती अर्चना खरे बुंदेली गायिका एवं संगीतज्ञ, सुश्री गार्गी श्रीवास्तव नृत्यांगना,श्री दिनेश मोवार सक्सेना फोटोग्राफर,

साहित्य श्रेणी 

श्रीमती सुनीता भटनागर,श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सक्सेना, समाज सेवा श्रेणी में स्व.श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव (मरणोपरांत), श्री किरण कुमार खरे दमोह,

वकालत/ विधि सेवा श्रेणी

श्री बी.पी. श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री उमेश निगम वरिष्ठ अधिवक्ता,

विज्ञान श्रेणी 

डॉ. राजेश सक्सेना वैज्ञानिक, डॉ. योगेन्द्र सक्सेना

वैज्ञानिक एवं खेल श्रेणी 

मास्टर भव्य कुमार सक्सेना जिम्नास्टिक, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव तैराक और श्री प्रखर श्रीवास्तव बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल है।

nobleexpress

Recent Posts

बोर्ड परीक्षाओं पर भी साइबर ठगों की नजर… टेलीग्राम ग्रुप बनाकर पेपर देने का दावा! पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल। भोपाल जिला साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को…

4 hours ago

भिंड हादसे के मृतकों के परिजन के लिए यादव की सहायता राशि की घोषणा

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिंड जिले में आज सुबह हुए हादसे…

5 hours ago

बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए आज से दी जाएगी घर-घर दस्तक

भोपाल । बाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए दस्तक अभियान का द्वितीय चरण मंगलवार 18…

5 hours ago

आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री न करने पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

भोपाल । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों को आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री…

5 hours ago

दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ, आगंतुकों को पसंद आ रही मध्य प्रदेश की पुस्तकें

दिल्ली । दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ किया…

2 weeks ago