Categories: विदेश

NEPAL PLANE CRASH : अब तक की तीसरी सबसे भीषण दुर्घटना , किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है। हादसे में   5 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें 4 यूपी के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद के रहने वाले थे। वहीं, एक अन्य यात्री भी यूपी का है। विमान में चार क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग थे। 68 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में 72 यात्री सवार थे जिनमें चार चालक दल के सदस्य थे। विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 14 विदेशी सवार थे। नेपाल की सेना सशस्त्र पुलिस नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइंस के एटीआर -72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स कुल 72 लोग सवार थे। विमान पोखरा के समीप पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।

येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि विमान में 68 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। उन्होंने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ। विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया। हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया है।

हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता नजर आया। नेपाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद नेपाल सरकार ने विमान हादसे की वजह से 16 जनवरी को एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है। सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है। प्रधानमंत्री प्रचंड रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए खुद पोखरा जाने का ऐलान किया था लेकिन सिक्योरिटी का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण बीच रास्ते से ही वापस आ गया। इसके बाद पीएम प्रचंड का पोखरा दौरा रद्द कर दिया गया।

” एविएशन सेफ्टी नेटवर्क’ के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की दुर्घटना नेपाल के इतिहास में तीसरी सबसे भीषण दुर्घटना थी। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक नेपाल में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जो कल 72 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Anand

Recent Posts

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

1 day ago

TERROR ATTACK IN PAHALGAM आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…

1 day ago

ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा महुकला गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न

महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…

5 days ago

JEE Main Result 2025: आ गया जेईई मेन्स का रिजल्ट , 24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल; देखें टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…

5 days ago