NHM ExamScam : संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इसके बाद एनएचएम ने परीक्षा को ही मंगलवार रद्द कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में कई सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया।नेशनल हेल्थ मिशन निजी एजेंसी दिल्ली की स्ट्रेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से भर्ती कराती है। एजेंसी ही पेपर से लेकर परीक्षा लेने तक का पूरा काम करती हैं। पहले चरण की परीक्षा मंगलवार की सुबह हुई थी, लेकिन दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाली दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई।

नाराज परीक्षार्थियों ने किया विराेध प्रदर्शन 

भोपाल परीक्षा सेंटर सैम कॉलेज में हंगामा भोपाल के सैम कॉलेज में उस वक़्त हंगामा मच गया जब एनएचएम एमपी यानि नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा में पहुंचे उम्मीदवारों को यह पता चला कि यहां दोपहर की पारी में होने वाला पर्चा लीक हो गया है। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में बैठा दिया गया लेकिन जब देर तक परीक्षा शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों ने एग्जाम हॉल में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षकों से पूछताछ की। पहले कहा गया कि एग्जाम सर्वर स्लो है वही अचानक कुछ देर बाद ही पर्यवेक्षकों ने परीक्षा का पर्चा आउट होने की बात बताते हुए परीक्षा निरस्त किए जाने की जानकारी उम्मीदवारों को दी, इससे नाराज परीक्षार्थियों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विराेध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए में पेपर बेचा गया – पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सोमवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधा शाखा की टीम ने मंगलवार को ग्वालियर-डबरा राजमार्ग पर एक भोजनालय में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि वहां अंदर मौजूद आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले हैं । उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों को कथित तौर पर आरोपी के पास ‘गिरवी’ रखा गया था और साथ ही 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। अमित सांघी ने कहा कि प्रयागराज के पुष्कर पांडेय ने साढ़े तीन करोड़ में कंपनी से ही पेपर निकलवाया और मप्र के उन शहरों में एजेंट भेज दिए, जहां मंगलवार को परीक्षा थी। ग्वालियर में रिश्तेदार धनंजय पांडेय (प्रयागराज) के जरिए परीक्षार्थियों को ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए में पेपर बेचा गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो-दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाले हैं । प्रयागराज का रहने वाला गिरोह का मुखिया है जो फरार है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई से व्हाट्सऐप पर भेजा गया था पेपर

पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि सरगना पुष्कर पांडेय मुंबई में है। उसने व्हाटसऐप के जरिए पेपर भेजा था। सुबह की शिफ्ट का पेपर होने के बाद हार्ड कॉपी को जला दिया है। दोपहर की पाली में जो पेपर होना था, उसकी तीन कॉपियां मिली थीं।

एनएचएम की डॉयरेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि हमने पेपर लीक की सूचना पर परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा रद्द की हैं। इसमें जांच की जा रही हैं। यदि पेपर लेने वाली आउटसोर्स एजेंसी की गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Anand

Recent Posts

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

1 day ago

TERROR ATTACK IN PAHALGAM आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…

1 day ago

ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा महुकला गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न

महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…

5 days ago

JEE Main Result 2025: आ गया जेईई मेन्स का रिजल्ट , 24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल; देखें टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…

5 days ago