Pravasi Bhartiya Divas 2023 : लोग कहते हैं इन्दौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इन्दौर एक दौर है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंदौर  में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन-2023 में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे।  इस दौरान उन्‍होंने प्रवासियों को विदेशी धरती पर भारत का ब्रांड एंबेसेडर कहकर संबोधित किया।   उन्‍होंने भारत की उपलब्धियों को भी बताया।  सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिया प्रसाद संतोखी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित रहे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 130 करोड़ देशवासियों की ओर से प्रवासी भारतीयों का स्वागत और अभिनंदन किय।  उन्होंने ​दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भारत का राष्ट्रदूत बताया। इस सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ताक़त आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। इसलिये भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी इसलिये प्रवासी भारतीयों की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। मैं इनको विदेशी धरती पर भारत का ब्रांड एम्बेसेडर कहता हूँ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन में 70 देशों के प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं. करीब चार वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल स्वरूप में हो रहा है।  यह सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी।

उन्‍होंने कहा कि  लोग कहते हैं इन्दौर एक शहर है। मैं कहता हूं कि इन्दौर एक दौर है। जो समय से आगे चलता है, लेकिन अपनी विरासत को संभालकर चलता है। इन्दौर देश में ही नहीं पूरी दुनिया में लाजवाब है। पोहे का पैशन साबूदाने की खिचड़ी… जिसने चखा कहीं और मुड़कर नहीं देखा। छप्पन दुकान सराफा मशहूर है। इन्दौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी है।

दुनिया के अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं, तो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साक्षात् दर्शन होते हैं।  दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रान्तों और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, तो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सुखद अहसास होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत को आशा और जिज्ञासा की दृष्टि से देखा जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की आवाज सुनी जा रही है। भारत इस साल के जी20 का मेजबान भी है। हम इसे केवल एक कूटनीतिक घटना नहीं बनाना चाहते, बल्कि लोगों की भागीदारी का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं. भारत में न केवल एक ज्ञान केंद्र बनने की क्षमता है बल्कि हुनरमंदों की राजधानी भी है।  हमारे युवाओं में काम के प्रति कौशल, मूल्य और ईमानदारी और दृढ़ संकल्प है. हमारी हुनरमंदों की पूंजी दुनिया का ग्रोथ इंजन बन सकती है।

पीएम मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा- हमने कुछ महीने पहले भारत की आजादी के 75 साल मनाए थे! हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रदर्शित करने वाली डिजिटल प्रदर्शनी यहां आयोजित की गई है और यह गौरवशाली युग को फिर से आप सबके सामने लाती है।  ‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है. इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था।

Anand

Recent Posts

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

1 month ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

1 month ago

नोबल हॉस्पिटल में DVT का सफल ऑपरेशन : महिला के पेट से लगभग 7 किलो की गठान निकाली

भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का  चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…

1 month ago

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न

भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…

1 month ago

डॉ. संजीव गुप्ता को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “स्टूडेंट चॉइस अवॉर्ड- 2025” से सम्मानित किया गया

भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…

2 months ago

रेडक्रॉस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…

2 months ago