राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के समापन सत्र का मुख्य आतिथ्य किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि लंबे अरसे के बाद प्रत्यक्ष रूप से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां भाग लेकर मैं बेहद खुश हूं। दुनियाभर से आई हस्तियों का आभार, जो उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। मुझे उम्मीद है कि जिन्हें भी सम्मान मिला है, यह उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। यह एक यूनिक प्लेटफॉर्म है, जो भारत और प्रवासी समुदाय को जोड़ता है। भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका है। सरकार ने कई पहल की है। यह प्रवासी भारतीयों के हितों का ध्यान रखने के लिए है।
17 वें प्रवासी भारतीय दिवस के तहत इंदौर में चल रहे 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज तीसरा और अंतिम दिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया। जिन्हें सम्मानित किया, उनमें शामिल हैं-
1 .प्रो. जगदीश चेन्नुपति, आस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी/शिक्षा
2.प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा
3.प्रो. दिलीप लौंडो, ब्राज़ील, कला और संस्कृति/शिक्षा
4.डा. अलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, ब्रुनेई दारुस्सलाम मेडिशन
5.डा. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, कनाडा, समाजसेवा
6.जोगिंदर सिंह निज्जर, क्रोएशिया, कला और संस्कृति/शिक्षा
7.प्रो. रामजी प्रसाद, डेनमार्क, सूचना प्रौद्योगिकी
8.डा. कन्नन अम्बलम, इथियोपिया, समाजसेवा
9.डा. अमल कुमार मुखोपाध्याय, जर्मनी, समाजसेवा/चिकित्सा
10.डा. मोहम्मद इरफान अली, गुयाना, राजनीति/समाजसेवा
11.रीना विनोद पुष्करणा, इजराइल, व्यवसाय/समाजसेवा
12.डा. मकसूदा सरफी श्योतानी, जापान, शिक्षा
13.डा. राजगोपाल, मैक्सिको, शिक्षा
14.अमित कैलाश चंद्र लठ, पोलैंड, व्यवसाय/समाजसेवा
15.परमानंद सुखुमल दासवानी, कांगो गणराज्य, समाजसेवा
16..पीयूष गुप्ता, सिंगापुर, व्यवसाय
17.मोहनलाल हीरा, दक्षिण अफ्रीका, समाजसेवा
18.संजयकुमार शिवभाई पटेल, दक्षिण सूडान, व्यवसाय/समाजसेवा
19.शिवकुमार नदेसन, श्रीलंका, समाजसेवा
20.डा. देवनचंद्रभोज शरमन, सूरीनाम, समाजसेवा
21.डा. अर्चना शर्मा, स्विटजरलैंड, विज्ञान प्रौद्योगिकी
22.न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद, त्रिनिदाद और टोबैगो, समाजसेवा/शिक्षा
23.सिद्धार्थ बालचंद्रन, संयुक्त अरब अमीरात, व्यवसाय/समाजसेवा
24.चंद्रकांत बाबूभाई पटेल, यूके, मीडिया
25.डा. दर्शन सिंह धालीवाल, अमेरिका, व्यवसाय/समाजसेवा
26.राजेश सुब्रमण्यम, अमेरिका, व्यवसाय
27.अशोक कुमार तिवारी, उज़्बेकिस्तान, व्यवसाय
श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…
भोपाल । मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…
भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…
भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…
भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…
भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…