मध्यप्रदेश

आमजन के जीवन को खुशहाल बनाना जनकल्याण अभियान का प्रमुख उद्देश्य – राज्यमंत्री श्रीमती गौर

सीहोर । केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनओं के माध्यम से हर जरूरतमंद और प्रत्येक पात्र व्यक्ति के जीवन स्तर मे बदलाव लाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात पिछड़ा वर्ग राज्‍य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयेाजित जनकल्याण अभियान तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण और विकास ही हम सभी का उद्येश्य है, इसलिए सभी समन्वय के साथ पूरे समर्पण के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। इसके लिए जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर तथा लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर एैसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर सीहोर में जनकल्याण और जिले के विकास के लिए जो नवाचार किए गए हैं, वह सराहनीय होने के साथ ही अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय हैं। इसके साथ ही जनकल्याण के लिए जिले द्वारा जिस गंभीरता से योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन किया गया है, उसके सार्थक परिणाम मिले हैं।

 

उन्होने सीएम हेल्पलाइन में सीहोर जिले के पिछले लगातार 14 माह से प्रदेश में ए ग्रेड के साथ प्रथम स्थान पर रहने, सुरक्षित सीहोर अभियान चलाकर जिले के 2,37,062 नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा का कवच देने, जिले की हर शाला को जनभागीदारी से स्मार्ट शाला बनाने तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीहोर को राज्य स्तर पर सर्वाधिक 24 संस्थाओं का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण करने, भू अर्जन में रिकॉर्ड अद्यतन करने तथा प्रदेश में सर्वाधिक 36,574 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने का उल्लेख करते हुए कहा कि निश्चित ही इन सबका लाभ जिले के नागरिकों को मिल रहा है।

 

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में जनकल्याण के लिए चलाए गए अभियानों, नवाचारों, कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर पूरी गंभीरता से अमल किया जाएगा। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा महिला सुरक्षा के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री नगीना दलपति, इछावर नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, अपर कलेक्टर श्री व्रृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

nobleexpress

Recent Posts

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर 25 मिनट में किया एयर स्ट्राइक

नई दिल्ली । 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…

2 days ago

Operation Sindoor : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर'…

2 days ago

MP Board 10th Result : मध्य प्रदेश क्लास 10th रिजल्ट में प्रज्ञा जायसवाल बनी टॉपर

भोपाल ।  मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों और उनके परिवारों के लिए आज का दिन…

3 days ago

ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, गीक्स ऑफ़ गुरुकुल और राइज़ इन के सहयोग से मध्यप्रदेश का पहला ब्लॉकचेन हैकाथॉन आयोजित

भोपाल।  मध्यप्रदेश की तकनीकी शिक्षा को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से, ओरिएंटल ग्रुप…

2 weeks ago

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में निखिता गांधी का धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट

भोपाल। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शनिवार रात मशहूर बॉलीवुड सिंगर निखिता गांधी का…

2 weeks ago

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

2 weeks ago