Categories: भोपाल

बरकतउल्ला विश्विद्यालय में “इक्वालाइज- हम चलेंगे साथ-साथ” कार्यक्रम का आयोजन

औरो से अलग हूँ मगर, इंसान हूँ मैं भी…
कुदरत ने रचा है मुझे न जाने किस मिट्टी से, भीतर अँधेरा है, खाली मकान हूँ मैं भी,
मुझ पर हंसने वालो ज़रा सोच कर देखो, औरो से अलग हूँ मगर इंसान हूँ मैं भी ..


रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

जबलपुर से ट्रांसजेंडर समुदाय की प्रतिनिधि अब्दुल रहमान उर्फ़ चन्दा ने जब अपनी गज़लें पेश की तो लोगो ने उन्हें खूब सराहा। अपने समुदाय के लोगो की जिंदगी और एहसासों को अपने शेरो के माध्यम से उन्होंने बखूबी पेश किया, तो वहीं बालाघाट से आये कवि रवि नवानी ने बेटी और माँ पर रचना प्रस्तुत की। भोपाल के उभरते युवा चित्रकार नरेन्द्र पखारे और इंदौर की युवा प्रतिभा सुश्री संजना शर्मा की पेंटिंग्स को भी युवाओ ने बहुत पसंद किया। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण समिति द्वारा युवा दिवस के अवसर पर एनएसएस के सहयोग से बरकतउल्ला विश्विद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन सभागार में “इक्वालाइज- हम चलेंगे साथ-साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को सामान अधिकार और सम्मान अवसर की एडवोकेसी करना था। इसी उद्देश्य के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न युवाओ को अपनी कला को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। इंदौर भोपाल जबलपुर, सागर और बालाघाट में एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम में सहयोग कर रही संस्थाओ के युवा प्रतिनिधि नीरज मोहन निज्जो ने आकर्षक क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीँ विद्या अहिरवार ने राजस्थानी नृत्य और हरिमोहन राठोर ने राई नृत्य से दर्शको का मन मोह लिया। भोपाल के ज्ञान थापा ने अपने गीत से कार्यक्रम में एक नया रंग भर दिया तो वहीं एनएसएस के छात्र-छात्राओ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और संदेशो पर आधारित नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति को युवाओ और सभी अधिकारियो ने विशेष रूप से सराहा।

व्यक्ति उम्र से युवा नहीं होता अपितु अपने विचार और व्यवहार से युवा होता है – डॉ. एस के जैन

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एस के जैन, कुलपति बरकतउल्ला विश्विद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन सभागार में “इक्वालाइज- हम चलेंगे साथ-साथ” कार्यक्रम का आयोजन विश्विद्यालय ने कहा कि व्यक्ति उम्र से युवा नहीं होता अपितु अपने विचार और व्यवहार से युवा होता है। कुलपति जैन ने युवाओं से आह्वान किया कि जागरूकता की जो गतिविधियां रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से की जा रही हैं आप उसके सशक्त दूत हैं आपके इन प्रयासों से ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और भारत निर्माण की परिकल्पना साकार होगी। जीवन में अपने उद्देश्यों के प्रति सजग होकर आप काम करें वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति की परियोजना संचालक श्रीमती सुरभि गुप्ता ने युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारो को सदा सामयिक और प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि छोटी-छोटी आदते व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी भूमिका निभाती हैं। आधुनिक जीवनशैली कितनी ही आकर्षक क्यों न हो भारतीय मूल्यों और परम्पराओ के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। एचआईवी पोजिटिव व्यक्तियों एवं उनके परिजनो तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार और सामान अवसर प्राप्त होना चाहिए. किसी के साथ भेदभाव न हो यह हम सब को सुनिश्चित करना होगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्र निर्माण और युवाओ के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका -डॉ. आर के विजय

डॉ. आर के विजय ने एनएसएस की राष्ट्र निर्माण और युवाओ के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम में भी रेड रिबन क्लबो के माध्यम से एनएसएस सतत सहयोग़ प्रदान कर रहा है।

एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के प्रति समाज का नजरिया बदलने की आवश्यकता- सविता ठाकुर

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समिति की सयुक्त संचालक सविता ठाकुर ने बताया कि एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों, उनके परिवारजनों तथा एचआईवी की दृष्टी से अन्य महत्वपूर्ण समुदायों की एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके प्रति समाज का नजरिया बदलने की आवश्यकता है ताकि वे भी समान रूप से शिक्षा स्वस्थ्य एवं रोज़गार जैसे मूलभूत अधिकारों का समुचित उपयोग कर सकें। उपसंचालक डॉ, अंकिता पाटिल ने रुचिकर क्विज के माध्यम से एचआईवी -एड्स की जानकारी युवाओ को प्रदान की।

इक्वलाइज कार्यक्रम के आयोजन में राहुल सिंह परिहार का महत्त्व पूर्ण योगदान

राहुल सिंह परिहार कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया। कार्यक्रम में भोपाल के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं विभिन अशासकीय संस्थाओ के प्रतिनिधियों सहित बहुत लोगो ने सहभागिता की। समिति द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान भी किया गया।

Anand

Recent Posts

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

1 month ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

1 month ago

नोबल हॉस्पिटल में DVT का सफल ऑपरेशन : महिला के पेट से लगभग 7 किलो की गठान निकाली

भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का  चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…

1 month ago

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न

भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…

1 month ago

डॉ. संजीव गुप्ता को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “स्टूडेंट चॉइस अवॉर्ड- 2025” से सम्मानित किया गया

भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…

2 months ago

रेडक्रॉस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…

2 months ago