सतना जिले के चित्रकूट (नयागांव) थाना के पथरा गांव में सोमवार को देर शाम अवैध खनन को रोकने पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस टीम पर नगर पंचायत परिषद चित्रकूट की अध्यक्ष व उनके गुर्गों ने हमला कर दिया। बीजेपी महिला नेता की बदमिजाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें महिला नेता पुलिस वाले को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही हैं। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने टीम के साथ जमकर अभद्रता व मारपीट की और अवैध खनन के दौरान पकडे गए वाहनों को छुड़ाकर ले गए। इतना ही नहीं आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी के सामने ही सिपाही को चप्पल से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानिए यह है मामला
मामला सतना जिले के चित्रकूट के सुरंगी पथरा गांव का है। पथरा से सटे सुरांगी पहाड़ के पास सोमवार की देर शाम बुलडोजर से मिट्टी के अवैध खनन की सूचना जिला प्रशासन सतना हो मिली थी। रघुराजनगर चित्रकूट के नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर व थाना प्रभारी चित्रकूट हीरालाल मिश्र पुलिस बल के साथ रात में करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे। हल्का पटवारी (लेखपाल) ने अवैध खनन कर रहे लोगों को रोका, लेकिन वह नहीं माने। इलाके के लोगों की सूचना पर तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एच एल मिश्रा टीम के साथ जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर लिए, जैसे ही इसकी जानकारी चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को मिली।
वे आधी रात को ही अपने गुर्गों को लेकर पथरा गांव पहुंच गई। नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने खनिज चोरों को बचाते हुए तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की। बीजेपी से ताल्लुक रखने वाली इस महिला नेता ने पुलिस टीम और तहसीलदार से सरेआम गाली गलौज की इस दौरान उन्होंने आरक्षक श्याम लाल कोरी पर चप्पल से हमला कर दिया। अधिकारी उन्हें लगातार मर्यादा में रहने की समझाइश देते रहे, लेकिन वह गालियों की बौछार करती रही। उनकी शह पाकर उसके साथ आए अन्य लोगों ने लाठी, कुदाली और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस टीम को घेर लिया। लंबी बहस के बाद खनिज चोरों की जब्त की हुई जेसीबी मशीन और 7 ट्रैक्टर भी पुलिस से छुड़ा ले गए।
भाजपा नेता के दम पर अवैध कारोबार
एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि तहसीलदार सुमित गुर्जर के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल समेत, आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रात के हंगामे के बाद सुबह नेता साधना पटेल अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर सतना में कई नेताओं से मिलीं। इस दौरान परिवहन विभाग ने गाड़ी रोककर हूटर निकालकर 3000 रुपए का चालान भी काटा। लेकिन पुलिस को उनकी शहर में मौजूदगी की किसी ने खबर नहीं दी। बताया जाता है कि मामले में साधना पटेल के भाई और परिवार के लोग शामिल थे। साधना के अध्यक्ष बनने के बाद से ही चित्रकूट इलाके में तमाम अवैध काम उनके करीबियों ने शुरू कर दिए हैं। साधना का भाई आदित्य पटेल बहन की अध्यक्षी की धौंस दिखाकर अवैध कामों की डीलिंग और मॉनिटरिंग करता है।
सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनकर बटोरी थी सुर्खियां
सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनकर बटोरी थी सुर्खियां नगरीय निकाय चुनाव 2022 के चुनाव में सबसे कम उम्र की नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर साधना पटेल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। चित्रकूट नगर पंचायत की बनने वाली अध्यक्ष साधना पटेल महज 22 वर्ष की हैं और चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई कर रही हैं। साधना वॉर्ड क्रमांक 14 चौबेपुर से पार्षद निर्वाचित हुई थी। बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए साधना को अपना उम्मीदवार बनाया था। जहां चुनाव में साधना को 9 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस की चुन्नी यादव को 6 वोट मिले। इस तरह 3 वोटों से भाजपा की साधना पटेल विजयी हुई थी। जबकि उपाध्यक्ष के निर्वाचन में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के रविमाला को 5 वोटों से पराजित किया था। आशीष को 10 और रविमाला को 5 वोट ही मिले थे।
भोपाल। भोपाल जिला साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को…
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिंड जिले में आज सुबह हुए हादसे…
भोपाल । बाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए दस्तक अभियान का द्वितीय चरण मंगलवार 18…
भोपाल । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों को आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री…
दिल्ली । दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ किया…
भोपाल। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा…