देश

बीना के पास RKMP-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, जानिए मध्य प्रदेश में कब-कब शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस जब से मध्यप्रदेश में शुरू हुई है, तब से किसी ना किसी हादसे या साजिश का शिकार हुई है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन  के C-14 कोच में सोमवार सुबह आग लग गई। आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी।  आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना किया। इन घटनाओं से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई।

जानते हैं आखिर कब- कब  हादसे व साजिश का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

17 जुलाई- ट्रेन के सी-14 कोच में लगी आग

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच की बैटरी में अचानक कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास आग लग गई। आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना किया।

21 जून- यात्रियों को टूटा मिला ट्रेन के अंदर का कांच

वंदे भारत एक्सप्रेस का चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है। इस तरह यह देश की महंगी ट्रेनों में शुमार की जाती है, इसलिए इस ट्रेन की सुरक्षा का जिम्मा भी ईमानदारी से निभाना चाहिए। 21 जून को ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी के चलते दो कोच के कांच टूट गए, इससे महंगा किराया देकर सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई।

10 जून- असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़े कां

रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारे जा रहे हैं, जिससे पांच कोच के 30 कांच को नुकसान पहुंचा है। पत्थरबाजी की इस घटना से यात्री दहशत में आ गए। पत्थरबाजी की यह घटना ग्वालियर से हजरत निजामुद्दीन के बीच हुई। भोपाल रेल मंडल ने ट्रेन के इन कांचों को बदलवा दिया है।

27 अप्रैल- वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुला

27 अप्रैल को ग्वालियर के डबरा में अचानक रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुल गया। उसके बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर बोनट को ठीक किया। ट्रेन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकी रही और यात्रियों को असुविधा हुई।

28 मई- वाशरूम के पाइप हुए क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन लगभग 20 मिनट करोंदा स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जाता है कि ट्रेन के एक कोच के वाशरूम के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए थे। ट्रेन ड्राइवर ने किसी जानवर के ट्रेन से टकराने की बात कही थी। ट्रेन करोंदा स्टेशन पर लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। उसके बाद कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को असुविधा हुई।

nobleexpress

Recent Posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धर्मपत्नी के साथ उज्जैन में मनाया करवा चौथ पर्व

उज्जैन। करवा चौथ के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा…

24 hours ago

एसएसटी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग जारी 51 हजार रूपए किए जब्त

सीहोर। बुधनी उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन चुनावी…

24 hours ago

21वीं सदी महिलाओं के लिए एक नए अवसर, एक नई ऊर्जा का संचार करने के लिए आई है – कृष्णा गौर

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है…

1 day ago

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में हुआ कन्याभोज का आयोजन

भोपाल। कोलार रोड़ स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में DURGA POOJA  कन्या भोज के साथ बच्चों ने…

2 weeks ago

नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नये चेयरमैन

मुंबई । रतन टाटा के निधन के बाद ग्रुप के सबसे बड़े स्टेक होल्डर 'टाटा…

2 weeks ago

सभी चाहने वालों ने नम आंखों से दी रतन टाटा को अंतिम विदाई

मुंबई। देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का अंतिम…

2 weeks ago