मध्यप्रदेश

एनएचडीसी के 24वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

भोपाल।  प्रदेश की अग्रणी जलविद्युत उत्पादन कंपनी व एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम एनएचडीसी लिमिटेड ने 01 अगस्त, 2023 मंगलवार को अपने 24वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया । स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आयोजन सुभाष यादव भवन, अपेक्स बैंक, टीटी नगर, भोपाल में किया गया। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक समारोह मे प्रसिद्ध टीवी शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” की फर्स्ट रनर अप तथा सा रे ग मा 2019 की विजेता गायिका इशिता विश्वकर्मा ने संगीत की मनोरम प्रस्तुति व श्वेता देवेंद्र एवं टीम के डांस प्रस्तुति ने उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों तथा दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं प्रसिद्ध कोमेडियन अंकित सिसोदिया ने सभी को गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दिया ।

प्रदेश को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) तथा एनएचडीसी के निदेशक  आर पी गोयल, एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक  विजय कुमार सिन्हा, निदेशक सीए अरुण डागा तथा निदेशक मंडल के सदस्य व शासन से अन्य वरिष्ठ अथितियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ । मुख्य अतिथि  आर पी गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनएचडीसी ने प्रदेश को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है ।  एनएचडीसी ने यूनेस्को के ऐतिहासिक विरासत शहर व विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन नगरी “सांची” मे 8 मेगावाट के सोलर प्रोजक्ट के प्रथम चरण मे सांची सौर ऊर्जा परियोजना – नागोरी (3 मेगावाट) के निर्माण कार्य को समय से पहले पूर्ण कर लिया है I निगम अपने प्रतिबद्धता के अनुरूप सोलर प्रोजक्ट के द्वितीय चरण मे सांची सौर ऊर्जा परियोजना – गुलगाव (5 मेगावाट) को भी समय से पहले पूर्ण कर लेगा साथ ही एनएचडीसी ओंकारेश्वर परियोजना के जलाशय मे फ्लोटिंग सोलर प्लांट के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है । हाल ही मे मध्यप्रदेश शासन के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा निगम को 525 मेगावाट के पंप स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट बनाए जाने के लिए कार्य भी आवंटित किया गया ।

एनएचडीसी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा

श्री गोयल ने प्रदेश को समृद्ध व खुशहाल बनाने व निगमीय सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए एनएचडीसी की भूमिका की सराहना की। आर पी गोयल ने बताया कि एनएचडीसी विद्युत आवश्यकता की पूर्ति के साथ साथ प्रदेश में सिंचाई, मत्स्य पालन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा ऊर्जा संरक्षण जागरूकता जैसी गतिविधियों से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ।  उन्होंने निगम की भावी परियोजनाओं हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए जाने वाले वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, एनएचडीसी के 24वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने निगम को सफलताओं की ओर सतत अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर  विजय कुमार सिन्हा प्रबंध निदेशक एनएचडीसी ने निगम की विभिन्न उपलब्धियों और निगम द्वारा किए कार्य व भविष्य की चुनौतियों से सभी को अवगत कराया एवं एनएचडीसी के पिछले 23 वर्षों की गौरवपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी और निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाइयां दी ।

एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी । यह मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक निगम है । इसकी दो परियोजनाएं इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) से उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत मध्यप्रदेश को दी जा रही है । एनएचडीसी अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के तहत प्रदेश मे सोलर ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है ।

nobleexpress

Recent Posts

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

1 month ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

1 month ago

नोबल हॉस्पिटल में DVT का सफल ऑपरेशन : महिला के पेट से लगभग 7 किलो की गठान निकाली

भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का  चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…

1 month ago

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न

भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…

1 month ago

डॉ. संजीव गुप्ता को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “स्टूडेंट चॉइस अवॉर्ड- 2025” से सम्मानित किया गया

भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…

2 months ago

रेडक्रॉस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…

2 months ago