देश

अस्पतालों में भीड़, शमशानों में जगह नहीं.. चीन में HMPV वायरस ने मचाया कोहराम

New Virus HMPV: चीन में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) भी शामिल है. सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरस तेजी से फैल रहा है । कुछ लोगों का दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट पर भीड़ देखने को मिल रही है ।  सोशल मीडिया यूजर इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस की मौजूदगी की होने का दावा कर रहे हैं. चीन में फैल रहे HMPV वायरल ठीक फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खा रहा है । इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

चीन कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से निपट रहा है ।   रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं ।  ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में भीड़ भरे अस्पताल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं ।

वायरस का खतरा

चीन में HMPV सहित कई वायरस हावी हो रहे हैं. चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी (DCA) ने HMPV वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एक पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम की घोषणा की । रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सर्दियों के दौरान सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की उम्मीद है, जिससे अधिकारियों को अज्ञात सूक्ष्म जीवों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल बना रही है, जो शुरुआती कोविड-19 प्रतिक्रिया के विपरीत है. अधिकारियों का अनुमान है कि सर्दियों और वसंत के दौरान सांस संबंधी बीमारी से जुड़े संक्रमण में लगातार वृद्धि होगी ।  राइनोवायरस और HMPV के हाल ही में पाए गए वायरस में नए है, जो 14 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों पर ज्यादा असर कर रही है । वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है ।

HMPV वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक RNA वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंध रखता है । इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था । यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है।  संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है । इसका संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का होता है, और यह सर्दियों और वसंत में सबसे ज्यादा पाया जाता है ।

वायरस का सॉफ्ट टारगेट

HMPV का मुख्य सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं ।  ये वही समूह हैं जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे ।  वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है ।

चीन की प्रतिक्रिया और संभावित जोखिम

चीन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सर्दी और वसंत के मौसम में देश में सांस संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।  चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वे अज्ञात प्रकार के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली चला रहे हैं।  हालांकि, अब भी यह चिंता बनी हुई है कि चीन सरकार वायरस से जुड़े वास्तविक आंकड़े और स्थिति को पूरी तरह सामने नहीं ला रही।

HMPV के खिलाफ वैक्सीन का अभाव

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है । इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन इसके कारण गंभीर संक्रमण भी हो सकता है । 14 साल से कम उम्र के बच्चों में इसके मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे चीन के स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं।

nobleexpress

Recent Posts

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

12 hours ago

TERROR ATTACK IN PAHALGAM आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…

13 hours ago

ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा महुकला गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न

महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…

4 days ago

JEE Main Result 2025: आ गया जेईई मेन्स का रिजल्ट , 24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल; देखें टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…

4 days ago