चीन कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से निपट रहा है । रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं । ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में भीड़ भरे अस्पताल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं ।
चीन में HMPV सहित कई वायरस हावी हो रहे हैं. चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी (DCA) ने HMPV वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एक पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम की घोषणा की । रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सर्दियों के दौरान सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की उम्मीद है, जिससे अधिकारियों को अज्ञात सूक्ष्म जीवों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल बना रही है, जो शुरुआती कोविड-19 प्रतिक्रिया के विपरीत है. अधिकारियों का अनुमान है कि सर्दियों और वसंत के दौरान सांस संबंधी बीमारी से जुड़े संक्रमण में लगातार वृद्धि होगी । राइनोवायरस और HMPV के हाल ही में पाए गए वायरस में नए है, जो 14 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों पर ज्यादा असर कर रही है । वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है ।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक RNA वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंध रखता है । इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था । यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है । इसका संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का होता है, और यह सर्दियों और वसंत में सबसे ज्यादा पाया जाता है ।
HMPV का मुख्य सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं । ये वही समूह हैं जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे । वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है ।
चीन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सर्दी और वसंत के मौसम में देश में सांस संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वे अज्ञात प्रकार के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली चला रहे हैं। हालांकि, अब भी यह चिंता बनी हुई है कि चीन सरकार वायरस से जुड़े वास्तविक आंकड़े और स्थिति को पूरी तरह सामने नहीं ला रही।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है । इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन इसके कारण गंभीर संक्रमण भी हो सकता है । 14 साल से कम उम्र के बच्चों में इसके मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे चीन के स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं।
भोपाल। भोपाल जिला साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को…
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिंड जिले में आज सुबह हुए हादसे…
भोपाल । बाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए दस्तक अभियान का द्वितीय चरण मंगलवार 18…
भोपाल । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों को आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री…
दिल्ली । दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ किया…
भोपाल। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा…