INDvsAUS: इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन हुई भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में Australia ने की वापसी

IND vs AUS :  इंदौर स्टेडियम  में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कंगारुओं को चौथी पारी में 76 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस तरह चार मैचों की सीरीज में अब स्कोर 2-1 हो गया है। तीसरे दिन पहले सेशन के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत खराब रही। हालांकि कंगारूओं ने बाद में संभालते हुए क्रिज पर टिककर 76 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की दमदार और तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया। ट्रेविस हेड ने 49 और मार्नस लाबुशेन ने 28 रन बनाए, जिससे दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मुकाबला आसानी से जीत गई।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम को थोड़ी धीमी शुरुआत मिली और दोनों ओपनिंग जोड़ी ने 27 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम की हालत खराब हो गई क्योंकि 18 रनों के अंदर ही भारत के पांच विकेट पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत की लाज बचाने की कोशिश की और टीम को 109 रन तक ले जानी में सफलता पाई। हालांकि इस स्कोर से भी भारतीय टीम अधिक मजबूती हासिल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नेमन को 5, नाथन लायन को 3 और टोड मर्फी को 2 विकेट चटकाए।

भारत की कमजोर शुरुआत


भारत की कमजोर शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सधी शुरुआत की। उस्मान ख्वाजा ने 60, मार्नस लाबुशेन ने 31 और स्टिव स्मिथ ने 26 रन बनाए। पहली पारी में चार विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रन पर रहा। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर 41 रन बना सकी और 197 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पवेलियन पहुंचाने में भारतीय गेंदबाज रविेंद्र जडेजा (चार विकेट), उमेश यादव (तीन विकेट) और रविचेंद्रन अश्विन (तीन विकेट) का बड़ा हाथ रहा।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली लीड


दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। इस पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला दम नहीं दिखा सका। टीम के अधिकतकर बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही पूरी टीम 163 रनों पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन बनाए, जबकि उनके अलावा पिच पर कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। दूसरी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का टारगेट मिला, जिसे पहले ही सेशन में पूरा कर इंदौर टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया।

महज दो दिन में गिरे 30 विकेट

इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन पहले से ज्यादा रोमांचक था, जिसमें 16 विकेट गिरे। इस तरह दो दिन के खेल में कुल 30 विकेट गिरे। पहली पारी में बिखरने के बाद मेजबान टीम के लिए मुश्किलें पहले ही बढ़ चुकी थी। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने जरूर भारतीय टीम को होड़ में बनाए रखा था।एक छोर से विकेट गिरने के सिलसिले के बीच पुजारा ने सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने लियोन सहित टाड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन की घुमती गेंदों का डटकर सामना किया। पुजारा जब 50 रन के स्कोर पर थे तो उन्हें कुहेनमैन की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर मार्नस लाबुशेन ने जीवनदान दिया। हालांकि पुजारा इस अवसर का बहुत अधिक फायदा नहीं उठा सके।

nobleexpress

Recent Posts

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

17 hours ago

TERROR ATTACK IN PAHALGAM आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…

18 hours ago

ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा महुकला गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न

महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…

4 days ago

JEE Main Result 2025: आ गया जेईई मेन्स का रिजल्ट , 24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल; देखें टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…

4 days ago