भोपाल। सुप्रतिस्ठित शैक्षणिक समूह आर के डी एफ ग्रुप के भाभा विश्व विद्यालय के वार्षिक समारोह तरंग -2024 का आयोजन 4 मार्च से किया गया , जिसके तहत विश्व विद्यालय में पूरे सप्ताह भर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कलात्मक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कौन बनेगा ज्ञान वान प्रश्न मंच, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, सलाद डेकोरेशन, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तरंग -2024 में कई राउंड की प्रतियोगिताओं के बाद विजेता उप विजेताओं का चयन हुआ, साथ ही विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा लगाई गई चलित मॉडल प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, इसी समारोह की श्रृंखला में दिनांक 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि एवम् वक्ता जिन्होंने देश एवम् विदेशों में हमारे भोपाल का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।
सौम्या तिवारी वर्ल्ड कप अंडर १९, गोल्डन गर्ल सुश्री रीना गुर्जर अंतराष्ट्रीय कराते चैंपियन को आमंत्रित कर उनके अनुभव साझा किए एवम् जिसमें प्रमुखतः श्रीमती रोशनी हजेला भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महा प्रबंधक, मोनिका शुक्ला. डी आई जी भोपाल ग्रामीण ने अपने जीवन के अनुभव शेयर करने के साथ साथ महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दीया तो वहीं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित बरकत उल्ला विश्व विद्यालय के विधि विभाग की अधिष्ठाता प्रो. मोना पुरोहित ने अपने सार गर्भित उद्बोधन में महिलाओं की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रस्थिति पर प्रकाश डालने के साथ साथ विधिक और संवैधानिक स्तर पर महिलाओं को प्रदत्त अधिकार एवम् उनके सामाजिक पहलुओं तथा क्रिया शीलता पर बहुत ही उपयोगी जानकारी दी। पूरे एक सप्ताह तक चले इस समारोह में विश्व विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही पूरे सप्ताह भर विश्व विद्यालय के ही छात्र छात्राओं द्वारा फूड फेयर का भी आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा प्रति दिन भिन्न भिन्न प्रकार के लजीज एवम् स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए ।
मुख्य आतिथ्य श्रीमती कृष्णा गौर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन को सौपा गया था, छात्रों से खचाखच भरे सभागार में जहां एक ओर देश के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पॉल ने छात्रों एवम् अतिथियों से ठहाके लगवाए तो वहीं दिल है हिंदुस्तानी प्रतिस्पर्धी सु प्रसिद्ध गायिका सौम्या शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को देर रात तक बांधे रखा, इसी बीच छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विजेता एवम् उप विजेता प्रस्तुतियां अपने गायन एवम् नृत्य के रूप में दीं, सभा गार का विशाल मंच से विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश के हर प्रदेश और कोने कोने की संस्कृति को दर्शाते हुए बड़ा ही शानदार फैशन शो से दर्शकों का दिल लुभाया, कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति के रूप में भाभा परिवार के प्राध्यापक संजीव श्रीवास्तव डब्बू अंकल उर्फ डांसिंग अंकल जब स्टेज पर आए तो उनकी वायरल प्रस्तुति गाना मय से मीना से न साकी से पर तो संपूर्ण सभागार में ही छात्र छात्राऐ झूमते नृत्य करते नजर आए, एवम् कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी बड़ी देर तक अलग अलग समूहों में होकर डांस करते देखे गए, एवम् वंश मोर वंश मोर की अपील करते नजर आए तो कई विधार्थी इन अविस्मरणीय क्षणों को अपने जीवन में यादगार बनाने के लिए रील बनाते देखे गए।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…