बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बंटे हिन्दू पक्ष, एक समर्थन तो दूसरा कर रहा विरोध

देशभर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) के कथित चमत्कार, दावे और चुनौतियों काे लेकर बहस छिड़ी हुई है। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उपजे ताजा विवाद में हिन्दू पक्ष एक समर्थन तो दूसरा विरोध कर रहा है।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे- महंत सत्येंद्र दास

अयोध्या का संत-समाज खुलकर उनके समर्थन में आ खड़ा हुआ है।  रामलला के प्रधान पुजारी महंत सत्येंद्र दास  ने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और बहुत से आताताई व दुष्टों ने इसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर आरोप लगा रहे लोगों पर भड़के रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा उनका भी वही हश्र होगा जो पूर्व में राक्षसों का हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सनातन धर्म के पोषक हैं। उनके माध्यम से इन सबका विनाश होगा।

वहीं तपस्वी छावनी के महंत पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा सनातन विरोधी ताकतें इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे पड़ी है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आज तक कोई सनातन विरोधी बचा नहीं। परमहंस दास ने कहा कि जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करवाई है तब से ही ईसाई मशीनरी इनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है।

जो चमत्कार जनता की भलाई में हो, तो उसे हम नमस्कार करेंगे, नहीं तो ये छलावा -स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा – ‘हमारे मठ में दरार आ गई है, उसे जाेड़ो। जोशीमठ में आई दरारों को रोको। अगर ऐसा कर सकते हैं, तो हम फूल बिछाकर उनकाे ले आएंगे, झुक कर पलकें बिछाएंगे। देश की जनता चाहती है कि कोई चमत्कार हो। जो चमत्कार जनता की भलाई में हो, तो उसे हम नमस्कार करेंगे, नहीं तो ये छलावा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भविष्यवाणी की जा रही है, तो शास्त्र उसे मान्यता देता है। जो भी धर्मगुरुओं द्वारा कहा जाए, वो शास्त्र की कसौटी पर कसा हुआ होना चाहिए। मनमाना नहीं होना चाहिए। ऐसा है, तो हम उसे मान्यता देते हैं, लेकिन अगर मनमाना कह रहे हैं, तो गलत है।

सुहानी शाह भी पढ़ लेती हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा कि तरह दिमाग

बागेश्वर धाम वाले महाराज के पास क्या कोई ईश्वरीय ताकत है? वह कैसे लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं? कई लोग कह रहे हैं कि अगर उनके पास सही में कोई चमत्कारिक शक्ति है तो जोशीमठ की दरारों को भर दें। हालांकि खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कार करने की बात का खारिज करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर कई एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच देश की बड़ी मेंटलिस्ट सुहानी शाह की भी चर्चा शुरू हो गई है। बागेश्वर धाम वाले बाबा के चर्चा में आने के बाद से वह कई टीवी चैनलों में बागेश्वर धाम वाले बाबा कि तरह दूसरे के मन की बात पढ़ने का दावा कर चुकी हैं। एक नेशनल टीवी चैनल पर सुहानी ने एंकर के मन की बात को पढ़कर चौंका दिया।

धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया – श्याम मानव

वहीं महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी करने और शोषण करने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद से लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया में लोग दो पक्षों में बट गए हैं। एक वो हैं जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन कर रहे हैं और दूसरे वो हैं जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दावों का विरोध कर रहे हैं।

Anand

Recent Posts

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

1 month ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

1 month ago

नोबल हॉस्पिटल में DVT का सफल ऑपरेशन : महिला के पेट से लगभग 7 किलो की गठान निकाली

भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का  चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…

1 month ago

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न

भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…

1 month ago

डॉ. संजीव गुप्ता को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “स्टूडेंट चॉइस अवॉर्ड- 2025” से सम्मानित किया गया

भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…

2 months ago

रेडक्रॉस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…

2 months ago