बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बंटे हिन्दू पक्ष, एक समर्थन तो दूसरा कर रहा विरोध

देशभर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) के कथित चमत्कार, दावे और चुनौतियों काे लेकर बहस छिड़ी हुई है। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उपजे ताजा विवाद में हिन्दू पक्ष एक समर्थन तो दूसरा विरोध कर रहा है।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे- महंत सत्येंद्र दास

अयोध्या का संत-समाज खुलकर उनके समर्थन में आ खड़ा हुआ है।  रामलला के प्रधान पुजारी महंत सत्येंद्र दास  ने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और बहुत से आताताई व दुष्टों ने इसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर आरोप लगा रहे लोगों पर भड़के रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा उनका भी वही हश्र होगा जो पूर्व में राक्षसों का हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सनातन धर्म के पोषक हैं। उनके माध्यम से इन सबका विनाश होगा।

वहीं तपस्वी छावनी के महंत पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा सनातन विरोधी ताकतें इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे पड़ी है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आज तक कोई सनातन विरोधी बचा नहीं। परमहंस दास ने कहा कि जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करवाई है तब से ही ईसाई मशीनरी इनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है।

जो चमत्कार जनता की भलाई में हो, तो उसे हम नमस्कार करेंगे, नहीं तो ये छलावा -स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा – ‘हमारे मठ में दरार आ गई है, उसे जाेड़ो। जोशीमठ में आई दरारों को रोको। अगर ऐसा कर सकते हैं, तो हम फूल बिछाकर उनकाे ले आएंगे, झुक कर पलकें बिछाएंगे। देश की जनता चाहती है कि कोई चमत्कार हो। जो चमत्कार जनता की भलाई में हो, तो उसे हम नमस्कार करेंगे, नहीं तो ये छलावा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भविष्यवाणी की जा रही है, तो शास्त्र उसे मान्यता देता है। जो भी धर्मगुरुओं द्वारा कहा जाए, वो शास्त्र की कसौटी पर कसा हुआ होना चाहिए। मनमाना नहीं होना चाहिए। ऐसा है, तो हम उसे मान्यता देते हैं, लेकिन अगर मनमाना कह रहे हैं, तो गलत है।

सुहानी शाह भी पढ़ लेती हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा कि तरह दिमाग

बागेश्वर धाम वाले महाराज के पास क्या कोई ईश्वरीय ताकत है? वह कैसे लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं? कई लोग कह रहे हैं कि अगर उनके पास सही में कोई चमत्कारिक शक्ति है तो जोशीमठ की दरारों को भर दें। हालांकि खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कार करने की बात का खारिज करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर कई एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच देश की बड़ी मेंटलिस्ट सुहानी शाह की भी चर्चा शुरू हो गई है। बागेश्वर धाम वाले बाबा के चर्चा में आने के बाद से वह कई टीवी चैनलों में बागेश्वर धाम वाले बाबा कि तरह दूसरे के मन की बात पढ़ने का दावा कर चुकी हैं। एक नेशनल टीवी चैनल पर सुहानी ने एंकर के मन की बात को पढ़कर चौंका दिया।

धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया – श्याम मानव

वहीं महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी करने और शोषण करने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद से लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया में लोग दो पक्षों में बट गए हैं। एक वो हैं जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन कर रहे हैं और दूसरे वो हैं जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दावों का विरोध कर रहे हैं।

Anand

Recent Posts

स्पेशल असेंबली में शारदा विद्या मंदिर के बच्चों ने नवग्रहों का जीवंत चित्रण किया

भोपाल। शारदा विद्या मंदिर में आयोजित स्पेशल असेंबली में जी-2 कक्षा के नन्हे बच्चों ने…

2 days ago

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का निर्माण, नगरवासियों की वर्षों पुरानी आवश्यकता हुई पूर्ण

अमरकंटक। पावन पवित्र नगरी धार्मिक स्थल के समाज सेवी कल्याण सेवा, आश्रम द्वारा नगरवासियों की…

3 days ago

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत भोपाल के 287 स्कूलों और 31 गांवों को किया तम्बाकू मुक्त घोषित

भोपाल । तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिले के 287 स्कूलों को तंबाकू…

4 days ago

वीआईटी भोपाल ने आयोजित किया “संस्कृति समागम” , मध्य प्रदेश ने देखा अपना पहला ड्रोन शो

भोपाल। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक तकनीकी नवाचार को एक साथ मंच पर…

2 months ago

प्रथम अंतर मोंटफोर्टियन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 सम्पन्न

भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, पटेल नगर भोपाल…

3 months ago

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

5 months ago