भोपाल के कमला नेहरू स्कूल में छात्रों ने संसदीय कार्यवाही की और अधिनियम भी पारित किये। पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस देखने को मिली। पण्डित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ, भोपाल के तत्वाधान में युवा संसद का मंचन किया गया । संसद के मंचन में‘‘छात्र-ंछात्राओं में खेलों के महत्व’’ पर परिचर्चा हुई और अधिनियम पारित किया गया। अंत में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई।
विपक्ष ने सर्वाधिक खेलों से संबंधित विषयों पर सत्ता पक्ष से किए प्रश्न
विपक्ष ने सर्वाधिक खेलों से संबंधित विषयों पर सत्ता पक्ष से प्रश्न किए, इसलिए सवालों के जवाब खेल और युवा मंत्री आस्था बिसौने को देने पड़े। विपक्ष में बैठी दीक्षा मिश्रा ने सबसे अधिक सवाल किए, जिससे कई बार सरकार के सामने असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रश्नकाल में पर वाद-विवाद की स्थिति
प्रश्नकाल में अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर वाद-विवाद देखा गया। बढ़ती पेट्रोल की कीमतें, नवीन शिक्षा प्रणाली, जी.डी.पी. की धीमी रफ्तार और सी.बी.आई. की निष्पक्षता पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाएगये। ‘‘युवा संसद मंचन’’ में छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से भारतीय संसद की कार्यप्रणाली को जीवंत किया। संसद की अध्यक्षता कर रही छात्राअनुष्का श्रीवास्तव ने आदर्श संसद के संचालन का मानदंड प्रस्तुत किया। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आनंद नरनावरे ने सता पक्ष की विभिन्न योजनाओं को लेकर सवाल किए। प्रधानमंत्री की भूमिका हिमांशु दांगी ने निभाई।
कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
यह कार्यक्रम सामाजिक विज्ञान संकाय की प्रमुख श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा , (पी.जी.टी.) एवं निर्मला तिवारी, (पी.जी.टी.) के संयोजन एवं दिशा- निर्देशन में संचालित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई।
पण्डित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ से इस कार्यवाही को देखने के लिए 04 सदस्यों का पर्यवेक्षक मण्डल उपस्थित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैथिल जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया एवं‘‘युवा संसद मंचन’’ की कार्यवाही सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने पर बधाई दी। पुनीत श्रीवास्तव, संचालक, म.प्र. विधानसभा सचिवालय ने संसद मंचन कीआत्मविश्वास पूर्णप्रदर्शन की सराहना की और कार्यवाही को नियमानुसार बताया।
प्रतिमा यादव जी ने संसद मंचन की सराहना की और छात्रोें को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें असफल होने पर कभी उम्मीद नहीं हारनी चाहिए, उम्मीद का दिया हमेशा जलाए रखना, ये आपको कहीं न कहीं सफलता अवश्य दिलायेगा। कार्यक्रम को विशाल प्रांगण में करने के अभिनव प्रयास तथा सभी बच्चों के सही उच्चारण तथा अध्यक्ष का सदस्यों पर नियंत्रण की सराहना की एवं समस्त विद्यार्थियों एवं संचालक शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…