काठमांडू। नेपाल में बीते रविवार को हुए विमान हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है, दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस विमान हादसे ने दुनिया को झकझोर दिया है। यह विमान नेपाल की यति एयरलाइंस का था, जिसके मालिक आंग शेरिंग शेरपा भी ऐसे ही एक हादसे का शिकार हो चुके हैं। हादसे के बाद से नेपाल में लगातार हो रही विमान दुर्घटनाओं और यती एयरलाइन्स के हादसों पर चर्चा शुरू हो गई है। एयर के जर्जर विमानों और इसकी उड़ानों को लेकर भी कंपनी को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।
2019 में शेरपा की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो चुकी मौत
2019 में विमान कंपनी के मालिक शेरपा की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो चुकी है । इस हेलीकॉप्टर में नेपाल के तत्कालीन उड्डयन मंत्री रवींद्र अधिकारी व अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। हादसे में पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें यति एयरलाइंस के मालिक आंग शेरिंग शेरपा, नागरिक उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक, मंत्रालय के एक निदेशक और एक उप सचिव मौजूद थे। शेरपा यति एयरलाइंस, तारा एयरलाइंस और हिमालयन एयरलाइंस के मालिक थे।
पहाड़ की चोटी से टकराया था हेलीकॉप्टर
शेरपा के हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब छह बजे छह लोगों को लेकर उड़ान भरी। लौटते समय यह हेलीकॉप्टर एक पहाड़ की चोटी से टकरा गया और बड़ा हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर एयर डायनेस्टी हेली सर्विस का था, जो नेपाल की सबसे पुरानी हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कंपनियों में से एक है। यति एयरलाइंस के अलावा, आंग शेरिंग शेरपा के पास तारा एयरलाइंस और नेपाल की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनी हिमालयन एयरलाइंस का भी स्वामित्व है।
आंग शेरिंग शेरपा के छोटे भाई की भी विमान हादसे में हुई मौत
नागरिक उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक, मंत्रालय के एक निदेशक और एक उप सचिव के अलावा आंग शेरिंग शेरपा की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी आंग शेरिंग शेरपा के सबसे छोटे भाई टेंडी शेरपा की भी मौत 1998 में एक हवाई दुर्घटना में ही हुई थी।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…