भोपाल: दिनांक 14 नवंबर, 2024 एनएचडीसी द्वारा ऊर्जा संरक्षण ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण पर राज्य सांस्कृतिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सुभाष यादव भवन, न्यू मार्केट, भोपाल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के गवर्नर गवर्नर श्री मंगूभाई पटेल और एनएच डीसी के प्रबंध निदेशक, श्री राजीव जैन के करकमलों द्वारा दोनों स्थानों के लिए अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रु. 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार रु. 30,000/, तृतीय पुरस्कार रु. 20,000/- एवं 10 धूप पुरस्कार रु. 7500/- प्रति विजेता को लिया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न हिसो से आये सभी कार्यालय को रू. 2000/- प्रतिभागिता राशि दी गई।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में गवर्नर सर ने जीवन से ही ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन एनएच डीसी के प्रयासों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों, उनके प्रमुखों और स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा और भविष्य में भी ऊर्जा संरक्षण के लिए किया। जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति वैज्ञानिक जीवन के लिए अपील की। निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजीव जैन ने अपने पेपर में बताया कि एनएच डीसी हरित ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित प्रतियोगिता में गवर्नर सर की उपस्थिति के लिए उनके सहयोगी की नियुक्ति की गई।
इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रतियोगिता की गई, जिसमें प्रत्येक श्रेणी के लिए 02 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग एनएचडीसी को भेजी गईं, जिनमें से प्रत्येक श्रेणी के 50-50 डिग्री के लिए राज्य स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भोपाल बुलाया गया और भोपाल बुलाया गया। मई 2 घंटे की इंटरनैशनल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांस्कृतिक छात्रों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रसार के उद्देश्य प्रतियोगिता से दूसरे चरण – श्रेणी ”क” (कक्षा 5, 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिए) एवं श्रेणी ”ख” (कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए) के लिए) आयोजित किया गया था, जीपी प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से प्रिंट 100 छात्रों ने भाग लिया I इस प्रतियोगिता में दोनों स्थानों के लिए विषय ‘प्रकृति के उपहारों की रक्षा करें, सतत ऊर्जा को अपनाएं’ एवं ‘आपके पास ऊर्जा उत्पादन’ की शक्ति है’।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ग्रेड ‘के’ का प्रथम पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल, महू, जिला-डोर के कक्षा 7वीं के छात्र मुकुल जोशी से मिला। द्वितीय पुरस्कार श्रीवी के, डिंडोरी के कक्षा 6वी के अंतिम संस्कार नामदेव को मिला। तृतीय पुरस्कार श्री सत्य साई विद्या विहार, गुना की कक्षा 6वी के छात्र अभिराज रणजीत को मिला। इसी तरह श्रेणी ‘ख’ का प्रथम पुरस्कार एटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, इंदौर के कक्षा 8वी के रिचर्ड एनिस्मिता बोस को मिला। द्वितीय पुरस्कार कमला नेहरू हायर हायर स्कूल, भोपाल के कक्षा 9वी के छात्र मेहुल ज़ोरबडे से मिला। तृतीय पुरस्कार सेंट जोसफ को-एड स्कूल, भोपाल की कक्षा 9वी की आधारशिला ब्राह्मणी टी अब्भानि को मिला।
प्रतियोगिता के अगले चरण में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में दोनों स्थानों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के दिनांक 11 दिसंबर, 2024 को दिल्ली प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा।
एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड और मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी स्थापना 2000 में हुई थी। वर्तमान में इसके दो जलविद्युत बिल्डर्स इंदिरा सागर (1000 यूनिट) और ओंकारेश्वर (520 यूनिट) और सांची सोलर प्रोजेक्ट (08 यूनिट) और ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट (88 यूनिट) से ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट (88 यूनिट) मध्य प्रदेश को दिए जा रहे हैं।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…