भोपाल में बिजली विभाग के रिटायर्ड क्लर्क की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस को हाथ लगे सुराग ने हत्या का राज खोलकर रख दिया है। रिटायर्ड क्लर्क मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए और गले के चारों ओर कटे के निशान मिले थे साथ ही मौके से मिर्च पाउडर, चार चाय के कप और टूटे कांच के टुकड़े बरामद हुए थे पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी से पता लगा कि मृतक के घर आना जाना था और पुलिस को उसी पर शक था और पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया। जानकारी के अनुसार, महिला से क्लर्क के अवैध संबंध थे। महिला क्लर्क से आए दिन पैसा लेती थी। उस दिन भी वह सतीश से पैसे लेने आई थी। जानकारी के अनुसार पैसे न देने पर उसने अपनी 16 साल की बेटी के साथ मिल कर सतीश की हत्या कर दी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए हाथ पैर बांधकर भाग गईं। की पिपलानी के भेल नगर स्थित घर में हत्या कर दी गई। मृतक के सिर व शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले थे। पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों की गई बिजली विभाग के रिटायर्ड र्क्लक की घर में घुसकर हत्या
मां-बेटी ने की हत्या
बुजुर्ग के घर आने वाली महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, महिला से बुजुर्ग के अवैध संबंध थे। महिला बुजुर्ग से आए दिन पैसा लेती थी। कल भी महिला अपनी बेटी के साथ रिटायर्ड क्लर्क से और पैसे मांगने गई थी। पैसे न देने पर अपनी 16 साल की बेटी के साथ मिल कर महिला ने उसकी हत्या कर दी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए हाथ पैर बांधकर भाग गईं। लेकिन पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…
महुकला । ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ…
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट शुक्रवार,…
भोपाल । गोल्डन आई रिजॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर रातीबड़ में दिनांक 13 एवं 14…
भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाचार श्रेणी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 चयनित…