देश

Operation Sindoor : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई की। यह ऑपरेशन मंगलवार देर रात करीब 1:44 बजे शुरू हुआ, जिसमें भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000, सुखोई-30 एमकेआई, और राफेल लड़ाकू विमानों के साथ-साथ ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह कार्रवाई उन आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और संचालित की जा रही थी। लक्षित ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे शामिल थे, जो बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, और सियालकोट में स्थित थे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, और यह कार्रवाई “केंद्रित, नपी-तुली, और गैर-उत्तेजक” थी।

पहलगाम हमले का बदला और पुराने हिसाब

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। इस हमले में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जिससे कई महिलाएं विधवा हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा, जो उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने पतियों को खोया। यह कार्रवाई न केवल पहलगाम हमले का जवाब है, बल्कि 26/11 मुंबई हमले, उरी, और अन्य आतंकी घटनाओं का भी हिसाब चुकाने का प्रयास है।
100 से अधिक आतंकी ढेर, तबाह हुए आतंकी अड्डे
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख ठिकाने शामिल थे। बहावलपुर में जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मरकज-ए-तैयबा परिसर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद, जिसे आतंकी बैठक के लिए इस्तेमाल करते थे, को भी निशाना बनाया गया।

ऑपरेशनल डिटेल्स:

भारतीय वायुसेना और थल सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए।
प्रिसिजन स्ट्राइक में निम्न टारगेट हिट 🎯:
1. बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर।
2. मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से।
3. गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा।
4. सवाई कैंप (PoJK): सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़।
5. बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड।
6. कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा।
7. बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर।
8. सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना।
9) महमूना कैंप, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित है।

 

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और तनाव

पाकिस्तान ने इन हमलों को “कायरतापूर्ण” और “उकसावे वाला” करार#India #Pakistan #OperationSindoor” बताकर निंदा की और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया।
भारत में समर्थन,
विश्व की प्रतिक्रिया भारत में इस कार्रवाई को व्यापक समर्थन मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और अन्य नेताओं ने सेना की तारीफ की। विपक्षी नेता भी सरकार के साथ खड़े दिखे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत की कार्रवाई की जानकारी थी।
आगे क्या?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति का हिस्सा माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल शुरुआत हो सकती है, और पीओके को वापस लेने के लिए भारत को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ना होगा। फिलहाल, भारत ने देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी तेज कर दी है।
यह कार्रवाई भारत के आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख को दर्शाती है,

nobleexpress

Recent Posts

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर 25 मिनट में किया एयर स्ट्राइक

नई दिल्ली । 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…

6 hours ago

MP Board 10th Result : मध्य प्रदेश क्लास 10th रिजल्ट में प्रज्ञा जायसवाल बनी टॉपर

भोपाल ।  मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों और उनके परिवारों के लिए आज का दिन…

1 day ago

ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, गीक्स ऑफ़ गुरुकुल और राइज़ इन के सहयोग से मध्यप्रदेश का पहला ब्लॉकचेन हैकाथॉन आयोजित

भोपाल।  मध्यप्रदेश की तकनीकी शिक्षा को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से, ओरिएंटल ग्रुप…

1 week ago

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में निखिता गांधी का धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट

भोपाल। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शनिवार रात मशहूर बॉलीवुड सिंगर निखिता गांधी का…

1 week ago

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिले, हमला स्थल का किया दौरा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार…

2 weeks ago

TERROR ATTACK IN PAHALGAM आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में…

2 weeks ago