देश

Operation Sindoor : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई की। यह ऑपरेशन मंगलवार देर रात करीब 1:44 बजे शुरू हुआ, जिसमें भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000, सुखोई-30 एमकेआई, और राफेल लड़ाकू विमानों के साथ-साथ ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह कार्रवाई उन आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और संचालित की जा रही थी। लक्षित ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे शामिल थे, जो बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, और सियालकोट में स्थित थे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, और यह कार्रवाई “केंद्रित, नपी-तुली, और गैर-उत्तेजक” थी।

पहलगाम हमले का बदला और पुराने हिसाब

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। इस हमले में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जिससे कई महिलाएं विधवा हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा, जो उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने पतियों को खोया। यह कार्रवाई न केवल पहलगाम हमले का जवाब है, बल्कि 26/11 मुंबई हमले, उरी, और अन्य आतंकी घटनाओं का भी हिसाब चुकाने का प्रयास है।
100 से अधिक आतंकी ढेर, तबाह हुए आतंकी अड्डे
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख ठिकाने शामिल थे। बहावलपुर में जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मरकज-ए-तैयबा परिसर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद, जिसे आतंकी बैठक के लिए इस्तेमाल करते थे, को भी निशाना बनाया गया।

ऑपरेशनल डिटेल्स:

भारतीय वायुसेना और थल सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए।
प्रिसिजन स्ट्राइक में निम्न टारगेट हिट 🎯:
1. बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर।
2. मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से।
3. गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा।
4. सवाई कैंप (PoJK): सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़।
5. बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड।
6. कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा।
7. बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर।
8. सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना।
9) महमूना कैंप, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित है।

 

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और तनाव

पाकिस्तान ने इन हमलों को “कायरतापूर्ण” और “उकसावे वाला” करार#India #Pakistan #OperationSindoor” बताकर निंदा की और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया।
भारत में समर्थन,
विश्व की प्रतिक्रिया भारत में इस कार्रवाई को व्यापक समर्थन मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और अन्य नेताओं ने सेना की तारीफ की। विपक्षी नेता भी सरकार के साथ खड़े दिखे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत की कार्रवाई की जानकारी थी।
आगे क्या?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति का हिस्सा माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल शुरुआत हो सकती है, और पीओके को वापस लेने के लिए भारत को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ना होगा। फिलहाल, भारत ने देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी तेज कर दी है।
यह कार्रवाई भारत के आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख को दर्शाती है,

nobleexpress

Recent Posts

श्रावण मास सोमवार का महत्व – सनातनी एवं वैदिक पद्धति के अनुसार जीवन के अंधकार को हरने वाला

श्री महंत रामरतन गिरी जी सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ,हरिद्वार श्रावण सोमवार – आध्यात्मिक…

2 days ago

डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर जोर : जनभागीदारी से मिलेगी सफलता

भोपाल ।  मौसम बदल गया है, रुक - रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे…

2 days ago

नोबल हॉस्पिटल में DVT का सफल ऑपरेशन : महिला के पेट से लगभग 7 किलो की गठान निकाली

भोपाल। नोबल हॉस्पिटल, भोपाल में एक 47 वर्षीय महिला का  चिकित्सा उपचार सफलता पूर्वक किया…

2 days ago

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न

भोपाल । भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 1 से 3…

2 weeks ago

डॉ. संजीव गुप्ता को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “स्टूडेंट चॉइस अवॉर्ड- 2025” से सम्मानित किया गया

भोपाल । सेज यूनिवर्सिटी ने मीडिया शिक्षण में डॉ. संजीव गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक…

1 month ago

रेडक्रॉस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान

भोपाल। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा संचालित…

1 month ago