बिजनेस

Reno Nissan Alliance ने कार निर्यात बढ़ाने के लिए कामराजर पोर्ट के साथ समझौते पर किए हस्‍ताक्षर

चेन्‍नई। Renault Nissan Alliance ने रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्रा. लि. (RNAIPL ) द्वारा चेन्‍नई में विनिर्मित कारों को क्षेत्रीय और वैश्विक गंतव्‍यों तक निर्यात करने के लिए कामराजर पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर निसान मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस और कामराजर पोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील पालीवालआई.ए.एस. ने किए। इस मौके पर रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले तथा आरएनएआईपीएल के प्रबंध निदेशक कीर्ति प्रकाश भी उपस्थित रहे।

 

रेनॉ निसान अलायंस कामराजर पोर्ट ( Kamarajar Port ) के माध्यम से कारों का निर्यात शुरू करने वाली इस क्षेत्र की पहली कार विनिर्माता थी। 13 वर्षों से अधिक समय में अलायंस ने कामराजर पोर्ट से लगभग 108 वैश्विक गंतव्यों के लिए 11.5 लाख से ज्‍यादा कारों का निर्यात किया है। यह समझौता रेनॉ निसान अलायंस और कामराजर पोर्ट लिमिटेड के बीच मौजूदा साझेदारी पर आधारित है और यह केपीएल के माध्यम से आगे और कारों के निर्यात की सुविधा प्रदान करेगा।

 

इस कीर्तिमान पर टिप्पणी करते हुए फ्रैंक टोरेसप्रेसिडेंटनिसान मोटर इंडिया और डिविजनल वाइस प्रेसिडेंटबिज़नेस ट्रांसफॉर्मेशन एएमआईईओ ने कहा, ‘‘चेन्नई हमारे लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात केंद्र है और शुरुआत से ही हमने दुनिया भर के बाज़ारों की सेवा के लिए मेक इन इंडियामेक फॉर द वर्ल्ड‘ सिद्धांत का पालन किया है। हम 2022 में अपने 10 लाख कारों के निर्यात का कार्तिमान बनाते हुएओरंगदम में अपने संयंत्र में विनिर्मित वाहनों के लिए नए निर्यात गंतव्‍यों को जोड़ना जारी रखा है। वैश्विक रेनॉ निसान अलायंस ने हाल ही में भारत के लिए एक नई दीर्घकालिक दृष्टिउत्पादन और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ानेइलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने और कार्बन-तटस्थ विनिर्माण को अपनाने की घोषणा की है। यह समझौता यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि हम भारत से अपने निर्यात को और मजबूत बनाने में सक्षम हैं।’’

 

कामराजर पोर्ट के सीएमडी सुनील पालीवाल ने कहाहमें रेनॉ निसान अलायंस के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को जारी रखने और उन्हें भारत से कई देशों में वाहनों के निर्यात के लिए विश्व स्तरीय पोर्ट सेवाएं प्रदान करने की खुशी है। अलायंस के साथ यह साझेदारी कामराजर पोर्ट के लिए ऑटोमोटिव निर्यात से सकारात्मक प्रभाव के माध्‍यम से भारत की विकास यात्रा में और योगदान करने का एक रोमांचक अवसर है।’’

 

वेंकटराम मामिलपल्लेकंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशकरेनॉ इंडिया ऑपरेशंस ने कहाकामराजर पोर्ट के साथ साझेदारी चेन्नई से ऑटोमोटिव निर्यात के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही है। यह समझौता हमारे निर्यात ऑपरेशंस को और मजबूती प्रदान करता है तथा हमें अपने वैश्विक ग्राहकों तक अधिक कुशलता से पहुंच बनाने में सक्षम बनाता है।’’

 

आरएनएआईपीएल के प्रबंध निदेशक कीर्ति प्रकाश ने कहाआरएनएआईपीएल भारत के भीतर और अन्य निर्यात बाज़ारों में ग्राहकों को लक्षित करके विश्व स्तरीय वाहनों के विनिर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और हम ऑटोमोटिव विनिर्माण में उत्कृष्टता की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। कामराजर पोर्ट हमारी निर्यात क्षमताओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा हैजिससे हमें अपने वैश्विक ग्राहकों को अधिक कुशलता से सेवा प्रदान करने में मदद मिली है।’’


कामराजार पोर्ट के माध्यम से भारत से रेनॉ निसान अलायंस द्वारा निर्यात की जाने वाली कारों का विनिर्माण चेन्नई में रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में किया जाता है। य‍ह संयंत्र 600 एकड़ में फैला है और घरेलू बाज़ार के साथ-साथ निर्यात बाज़ार
, दोनों की उत्‍पादन आवश्‍यकता को पूरा करता है। इसकी शुरुआत के बाद से संयंत्र में 24 लाख से अधिक रेनॉ और निसान के वाहनों का विनिर्माण किया गया है और यहां तैयार वाहनों को 108 देशों में निर्यात किया गया है। संयंत्र की स्‍थापना के समय रेनॉ और निसान ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 1.8 अरब डॉलर का निवेश किया था और 70,000 से अधिक श्रमिकों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार और कौशल के अवसर सृजित किए थे।

nobleexpress

Recent Posts

क्या भारत-पाक संघर्ष के बीच 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे ATM?

नई दिल्ली।  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक…

1 day ago

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली ।  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर…

1 day ago

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर 25 मिनट में किया एयर स्ट्राइक

नई दिल्ली । 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…

3 days ago

Operation Sindoor : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर'…

3 days ago

MP Board 10th Result : मध्य प्रदेश क्लास 10th रिजल्ट में प्रज्ञा जायसवाल बनी टॉपर

भोपाल ।  मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों और उनके परिवारों के लिए आज का दिन…

4 days ago

ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, गीक्स ऑफ़ गुरुकुल और राइज़ इन के सहयोग से मध्यप्रदेश का पहला ब्लॉकचेन हैकाथॉन आयोजित

भोपाल।  मध्यप्रदेश की तकनीकी शिक्षा को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से, ओरिएंटल ग्रुप…

2 weeks ago